विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2013

स्नोडेन के पास उजागर करने और बहुत कुछ : पिता

स्नोडेन के पास उजागर करने और बहुत कुछ : पिता
न्यूयार्क:

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन के पिता लॉन स्नोडेन का कहना है कि उनके बेटे के पास अमेरिकी खुफिया सेवा के गैर-कानूनी तरीकों के बारे में कहने को और भी बहुत कुछ है।

अपने बेटे से मिलने के बाद बुधवार को न्यूयार्क लौटे लॉन स्नोडेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मेरा बेटा ऐसी बहुत सी बातें जानता है जिनको सार्वजनिक किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि रूस का दौरा कर उनको अच्छा लगा और उनकी इच्छा एक बार फिर रूस जाने की है लेकिन उनको खुद नहीं पता कि ऐसा कब होगा।

लॉन स्नोडेन ने कहा कि उनका बेटा रूस में अच्छा महसूस कर रहा है।

लॉन ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को वापस अमेरिका नहीं लौटने की सलाह दी है। इसके बावजूद किसी भी मामले में फैसला एडवर्ड को ही करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, अमेरिकी खुफिया सेवा, स्नोडेन के पिता, Edward Snowden, US Spy Agency, Father Of Snowden
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com