विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2012

पुलिस में सिखों को पगड़ी, दाढ़ी की छूट हो : लियू

पुलिस में सिखों को पगड़ी, दाढ़ी की छूट हो : लियू
न्यूयॉर्क: विस्कॉन्सिन गुरुद्वारा गोलीकांड के बाद न्यूयॉर्क सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेयर माइकल ब्लूमबर्ग से कहा है कि सिख पुलिस अधिकारियों को पगड़ी और दाढ़ी के साथ सेवारत रहने की छूट दी जानी चाहिए।

मेयर को लिखे पत्र में शहर के मुख्य वित्त अधिकारी, नियंत्रक जॉन सी लियू ने सिखों के समर्थन में दिए गए बयान के लिए ब्लूमबर्ग की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है, जब न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सिखों को शामिल करने के नियम में एक अर्थपूर्ण बदलाव किया जाए।

लियू ने अपने पत्र में सवाल किया है, क्या न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को दुनिया के एक सबसे विविधरंगी शहर में सुरक्षा प्रदान करने में गर्व के साथ अपनी विविधता का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए?

उन्होंने लिखा है, हमें न्यूयॉर्क पुलिस विभाग से जुड़ने के सभी धार्मिक अवरोध समाप्त कर देने चाहिए। सभी धर्म के लोगों को, चाहे वे सिख हों या आर्थोडॉक्स यहूदी, न्यूयॉर्क शहर की जनता की सेवा करने की छूट होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sikh In US, Sikhs Allowed Turban And Beard, अमेरिका में सिख, सिखों को दाड़ी और पगड़ी की मिले छूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com