विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

मैक्सिको में गोलीबारी में 43 लोगों की मौत

मैक्सिको में गोलीबारी में 43 लोगों की मौत
तनुहुएतो डी गुरेरो (मैक्सिको): पश्चिमी मैक्सिको क्षेत्र में संघीय पुलिस के साथ गोलीबारी में कम से कम 42 'संदिग्ध अपराधी' मारे गए। यह घटना मादक पदार्थ से जुड़े भीषण संघर्षों में से एक है।

एक संघीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद लोगों के साथ मिचोअकान राज्य में शुक्रवार को हुई इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 42 संदिग्ध अपराधी और एक संघीय पुलिस अधिकारी शामिल है। इससे पहले अधिकारियों ने दो अधिकारियों के मारे जाने की बात कही थी। मिचोअकान के गवर्नर साल्वादोर जारा ने कहा कि यह झड़प तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध वाहन को रोका और उस वाहन में सवार लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, मैक्सिको में गोलीबारी, मैक्सिको शूटआउट, Mexico, Mexcio Shootout
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com