विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2019

Uber ड्राइवर पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, ठोका 69 करोड़ का जुर्माना

कैब कंपनी उबर (Uber) पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर (लगभग 69 करोड़ रुपये) का मुकदमा ठोका है. महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था.

Uber ड्राइवर पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, ठोका 69 करोड़ का जुर्माना
यौन उत्पीड़न मामले में उबर पर 1 करोड़ डॉलर का मुकदमा
सैन फ्रांसिस्को:

कैब कंपनी उबर (Uber) पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर (लगभग 69 करोड़ रुपये) का मुकदमा ठोका है. महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था.

चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह जेल की सजा काट रहा है.

पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए नमूनों पर आधारित पीड़िता को सही ठहराया गया है. पिछले सप्ताह दाखिल मुकदमे के मुताबिक, घटना एक अप्रैल 2018 की है.

कोल्ड ड्रिंक की बोटल से खत्म हुआ 7 साल का रिलेशनशिप, बॉयफ्रेंड बोला- खर्चीली पत्नी नहीं चाहिए...

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का उल्लंघन किया है और कंपनी महिलाओं, विशेषकर शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में चूर महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है.

महिला ने हमले से हुई शारीरिक व भावनात्मक चोट के मुआवजे के लिए चालक वास्क्वेज व उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है.

VIDEO: ओला और उबर ड्राइवरों की मांग : कंपनी अपना कमीशन कम करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: