विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

अमेरिका बर्फीले तूफान की चपेट में, सात लोगों की मौत

अमेरिका बर्फीले तूफान की चपेट में, सात लोगों की मौत
वाशिंगटन:

अमेरिका को इस वक्त बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ रहा है। तूफान के चलते अमेरिका के कई शहरों में भारी बर्फबारी हो रही है। तूफान की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है, जिसे देखते अमेरिकी प्रशासन ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।

न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं, वहीं तूफान की वजह से न्यूयॉर्क के बफलो सिटी में छह फुट तक बर्फ की चादर बिछ गई है। आर्कटिक से आने वाली इस ठंड को बिग चिल या आर्कटिक ब्लास्ट के नाम से जाना जा रहा है।

पश्चिमी न्यूयॉर्क में तो बर्फबारी की वजह से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। बर्फबारी की वजह से लोग गाड़ियों में फंसे हैं। सड़कें पार्किंग लॉट बन गई हैं। प्रति घंटे 3 से 5 फीट मोटी बर्फ गिर रही है।

बर्फीली हवाएं लेक इरी और ऑंटेरियो की तरफ से आ रही हैं। हवाई जैसी गर्म जगह में भी पारा शून्य और उसके नीचे है। इस मौसम से पहले ठंड की वजह है आर्कटिक से आने वाली बर्फीली हवाएं।

मौसम के जानकारों के मुताबिक, 1976 के बाद से ये सबसे ठंडा नवंबर है। पश्चिमी न्यूयॉर्क में इरी काउंटी में 60 इंच यानी डेढ़ मीटर मोटी बर्फ गिर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका में तूफान, बर्फीला तूफान, अमेरिका में बर्फबारी, US, Snowfall In US, Snowstorm In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com