वाशिंगटन:
सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस), उप प्रधानमंत्री और रक्षा एवं विमानन मंत्री सुल्तान बिन अब्दुल अजीज का विदेश में निधन हो गया। शहजादे सुल्तान जून के बाद से इलाज के लिए ब्रिटेन में थे। उनके निधन के बाद अब उनके भाई प्रिंस नायेफ (78) शाह अब्दुल्ला के बाद देश के शाह बनने की पंक्ति में आ गए हैं। सरकारी संवाद समिति एसपीए की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अपने भाई और शहजादे सुल्तान के निधन से दु:खी हैं। उनका बीमारी के कारण देश के बाहर निधन हो गया है। सऊदी टीवी कुरान की आयतों के साथ मक्का के काबा के फुटेज प्रसारित कर रहे हैं। सऊदी एजेंसी के मुताबिक, सुल्तान का शव आने के बाद उन्हें मंगलवार को रियाद में दफनाया जाएगा। सुल्तान ने बीमारी के कारण लंबा समय विदेशों में बिताया। उनका जुलाई में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उनकी बीमारी या सेहत के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई। हालांकि हाल के सालों में आई कई खबरों के मुताबिक वह कैंसर से जूझ रहे थे। दूसरी ओर देश के 87 वर्षीय शाह भी अस्पताल में हैं। एक सप्ताह पहले उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, प्रिंस, सऊदी राजकुमार निधन