जेद्दाह:
सऊदी अरब ने देश को कच्चे तेल आधारित अर्थव्यवस्था की राह से निकाल कर औद्योगिक विविधीकरण और निजी क्षेत्र के विस्तार की एक महत्वाकांक्षी सुधार योजना घोषित की है, जिसमें पहली बार कुछ ठोस लक्ष्य तय किए गए हैं।
जेद्दाह में एक संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने इन योजनाओं का विवरण देते हुए बताया कि वर्ष 2020 तक लगभग साढ़े चार लाख गैर-सरकारी नौकरियां पैदा की जाएंगी। इसके अलावा गैर तेल आधारित राजस्व को बढ़ाने के साथ ही मजदूरी की सरकारी दरों को कम किया जाएगा।
सऊदी के मंत्रिमंडल ने सोमवार को नेशनल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोगाम के बारे में बताया जो कि सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है। ये सुधार सऊदी के शाह सलमान के 30-वर्षीय बेटे नायब शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में लागू किए जाएंगे।
इन सुधारों को लागू करने का लक्ष्य विश्व के इस सबसे बड़े तेल निर्यातक देश को सरकार के नियंत्रण वाली अर्थव्यवस्था से मजबूत निजी क्षेत्र वाली अर्थव्यवस्था बनाना है और इसके लिए बड़े पैमाने पर विविधतापूर्ण औद्योगीकरण और बड़े अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान देने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम (एनटीपी) कहा गया है और इसके लिए पांच साल के लक्ष्य तय किए गए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
जेद्दाह में एक संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने इन योजनाओं का विवरण देते हुए बताया कि वर्ष 2020 तक लगभग साढ़े चार लाख गैर-सरकारी नौकरियां पैदा की जाएंगी। इसके अलावा गैर तेल आधारित राजस्व को बढ़ाने के साथ ही मजदूरी की सरकारी दरों को कम किया जाएगा।
सऊदी के मंत्रिमंडल ने सोमवार को नेशनल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोगाम के बारे में बताया जो कि सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है। ये सुधार सऊदी के शाह सलमान के 30-वर्षीय बेटे नायब शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में लागू किए जाएंगे।
इन सुधारों को लागू करने का लक्ष्य विश्व के इस सबसे बड़े तेल निर्यातक देश को सरकार के नियंत्रण वाली अर्थव्यवस्था से मजबूत निजी क्षेत्र वाली अर्थव्यवस्था बनाना है और इसके लिए बड़े पैमाने पर विविधतापूर्ण औद्योगीकरण और बड़े अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान देने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम (एनटीपी) कहा गया है और इसके लिए पांच साल के लक्ष्य तय किए गए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं