रियाद:
सउदी अरब में महिलाओं के मतदान और उनकी उम्मीदवारी पर लगे प्रतिबंध अप्रैल में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में बरकरार रहेंगे। चुनाव समिति के प्रमुख अब्दुलरहमान अल दमाश ने सोमवार को बताया कि, इन स्थानीय निकायों के चुनाव में हम भागीदारी को लेकर तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि इससे पहले वादा किया गया था कि महिलाओं को अगले चुनाव में भागीदारी करने की इजाजत दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं