विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थीं सलमा हायेक

अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थीं सलमा हायेक
भाषा: मैक्सिको की अभिनेत्री सलमा हायेक अगर फिल्मी दुनिया में काम नहीं कर रही होतीं तो शायद आज वह एक अंतरिक्ष यात्री होतीं।

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 46 वर्षीय अभिनेत्री अपनी नई फिल्म ‘हियर कम्स द बूम’ में एक नर्स की भूमिका निभा रही हैं। बहरहाल, वैकल्पिक करियर के लिए भी उनके पास कुछ आइडिया हैं। हायेक ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनके लिए अंतरिक्ष में जाना अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा, मैं अतिसंवेदनशील व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन अगर मैं अभिनय नहीं कर रही होती तो शायद मैं एक अंतरिक्ष यात्री या एक फूलों की एक दुकान की मालकिन होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salma Hayek, Salma Hayek Wants To Be An Astronaut, सलमा हायक, अंतरिक्ष यात्री बनेंगी सलमा हायक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com