विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

इराक में सद्दाम हुसैन की कब्र को भारी नुकसान

इराक में सद्दाम हुसैन की कब्र को भारी नुकसान
तिकरित में भारी लड़ाई जारी है
ओउजा (इराक):

इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र को तिकरित शहर में इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच चल रही लड़ाई से भारी नुकसान हुआ है।

इराकी सेनाओं द्वारा 48 घंटों के भीतर तिकरित शहर के मध्य तक पहुंचने के प्रयास में रविवार को सद्दाम हुसैन के पैतृक शहर के उत्तर और दक्षिण में लड़ाई तेज हो गई है।

मीडिया में आए एक वीडियो में तिकरित के दक्षिण में ओउजा गांव में स्थित हुसैन के मकबरे के अवशेषों में कब्र की छत को संभालने वाले खंभे नजर आ रहे हैं। कभी भव्य मकबरे में रखी सद्दाम की पोस्टर के आकार की फोटो उस ठोस मलबे में कहीं भी नजर नहीं आ रही है।

शिया मिलिशिया के एक अधिकारी कप्तान यासेर नुमा ने बताया, इस क्षेत्र में आईएस चरमपंथियों ने बड़ी संख्या में लड़ाके जुटाए हैं, क्योंकि सद्दाम की कब्र है।

आईएस ने तिकरित पर पिछले साल जून से कब्जा किया हुआ है। उसने अगस्त में घोषणा की थी कि यह कब्र पूरी तरह से तबाह कर दी गई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इसमें सिर्फ तोड़फोड़ की गई और इसे जलाई गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com