यूक्रेन की राजधानी कीव में आज कई विस्फोट हुए. इन धमाकों से हुए नुकसान की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तैर रहीं हैं. पत्रकारों, और आम लोगों ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि मिसाइल अटैक के बाद तबाह हुई इमारत से काला धुंआ निकल रहा है. ऐसी ही एक वीडियो में कीव के स्वतंत्र पत्रकार इलिया पोनोमारेंको (Illia Ponomarenko) ने दिखाया है कि कैसे राजधानी कीव के बीच बने मशहूर ब्रिज ऑफ ग्लास (Bridge of Glass) पर धमाका होता है. इससे यह पुल टूट जाता है. इन धमाकों के बाद उदासी का असर शहर पर और गहरा गया है.
The Bridge of Glass in the very heart of Kyiv pic.twitter.com/CvsRfTEAoJ
— Illia Ponomarenko 🇺🇦 (@IAPonomarenko) October 10, 2022
एक और क्लिप फिलहाल यूक्रेन में मौजूद वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार मैथ्यू लक्समूर (Matthew Luxmoore) ने ट्वीट की है. इसमें दिखाया गया है कि केंद्रीय कीव के शेवचेंको पार्क ( Shevchenko Park) में धमाके से नुकसान हुआ है. पत्रकार ने लिखा है, "यह शहर का सबसे व्यस्त पार्क है, आम तौर पर यह लोगों और संगीतकारों से भरा रहता है." इस वीडियो में दिखता है कि एक बड़े गड्ढे में से धुंआ निकल रहा है. पीछे बच्चों के झूले दिख रहे हैं. यह युद्ध की दर्दनाक कीमत बयां करता है.
Shevchenko Park in central Kyiv now. Probably the city's busiest park, usually packed with people and street musicians pic.twitter.com/9kIS4rBiKq
— Matthew Luxmoore (@mjluxmoore) October 10, 2022
लक्समूर ने एक और वीडियो पोस्ट की है जिसमें दिखया गया है कि वीडियो रिकॉर्ड करते समय एक लड़की कैसे बाल-बाल बची. इस क्लिप में लड़की के चेहरे पर खौफ साफ दिखता है जब सड़क से गुजरते हुए बमबारी शुरू हो जाती है. इसी समय एक मिसाइल लड़की के बेहद करीब गिरती है.
A girl was recording herself as she walked through what looks like Shevchenko Park in Kyiv this morning. She was almost killed by a Russian rocket pic.twitter.com/1Fa40ypcyg
— Matthew Luxmoore (@mjluxmoore) October 10, 2022
कई दूसरी वीडियो कार से बनाई गई हैं जिसमें धमाकों की जगह से काला धुंआ उठता दिख रहा है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने कम से कम 75 मिसाइलें दागीं हैं, इनमें 5 लोगों की मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया था कि उसने क्रीमिया से रूस को जोड़ने वाले पुल पर धमका किया. इसमें तीन लोग मारे गए थे.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इसे "आतंकी कार्य", बताते हुए कहा था कि, "इस हमले को यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने किया." यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने अपने भाषण में इस हमले की सीधी जिम्मेदारी नहीं ली. रूस ने आखिरी बार कीव पर 26 जून को हमला किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं