रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. हमले का आदेश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया है. इस आदेश के बाद रूस ने कई मोर्चे पर यूक्रेन के खिलाफ धावा बोल दिया. रूस के हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं और जान का खतरा महसूस करते हुए सैकड़ों लोग सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस, बीच रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन में 70 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इसमें 11 एयर फील्ड भी शामिल हैं.
इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं. इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कब्जा करने आए 50 रूसी को मार गिराया है.
यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से एडवायज़री जारी कर कहा गया है कि यूक्रेन में बहुत अनिश्चितता की स्थिति है. शांति बनाए रखे और अपने घरों, हॉस्टलों और रास्तों में जहां हैं, वहां सुरक्षित रहें. इस एडवायज़री में कहा गया है कि राजधानी कीव की तरफ यात्रा कर रहे भारतीय अस्थाई तौर पर अपने शहरों में सुरक्षित स्थानों पर लौट जाएं, ख़ास कर यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से लगते सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है.
वहीं यूक्रेन ने विश्व के दूसरे देशों से मदद और समर्थन की अपील की है. भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा, 'हम भारत से समर्थन देने का आग्रह करते हैं. मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्मानित नेता हैं और आपके रूस के साथ विशेष सामरिक रिश्ते हैं.' यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि मोदीजी यदि पुतिन से बात करते हैं तो हमें उम्मीद है कि वे जवाब देंगे. हम इस मामले में भारत की ओर से मजबूत आवाज की उम्मीद लगाए हुए हैं.' यूक्रेन के राजदूत ने कहा, 'हालात जल्द ही नियंत्रण के बाहर हो सकते हैं. ऐसे में यह केवल क्षेत्रीय संकट नहीं रह जाएगा और पूरे विश्व के लिए संकट का रूप ले सकता है.
Here are the LIVE Updates on Ukraine Russia Crisis:
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यूक्रेन ने एक भीषण युद्ध के बाद चेर्नोबिल परमाणु स्थल पर नियंत्रण खो दिया (एएफपी)
#BREAKING Ukraine presidency says Russian forces have captured Chernobyl pic.twitter.com/kmT2bBltPF
- AFP News Agency (@AFP) February 24, 2022
रूस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. कीव के मेयर ने यह ऐलान किया (एएफपी)
#BREAKING Ukraine capital Kyiv declares curfew: mayor pic.twitter.com/ovTc0AZSgX
- AFP News Agency (@AFP) February 24, 2022
यूक्रेन में भारत के दूतावास ने चिट्ठी लिखकर वहां के राष्ट्रपति से 15 हज़ार से ज्यादा फंसे हुए छात्रों के लिए मदद मांगी है. दूतावास ने यूक्रेन सरकार से भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि जहां हैं वहां रहने दें और खाने पीने का ज़रूरी सामान मुहैया कराएं.
Message from Embassy of India, Kyiv to Government of Ukraine for safety & security of Indian Students in Ukraine. @MEAIndia @PMOIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @IndiainUkraine pic.twitter.com/Ou9g99s4IR
- India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है. मेरा सरकार से निवेदन है कि भारतीय लोगों को वापस लाने के प्रयासों को गति दी जाए और उन्हें शीघ्र व सुरक्षित वापस लाया जाए.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है।
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2022
मेरा सरकार से निवेदन है कि भारतीय लोगों को वापस लाने के प्रयासों को गति दी जाए और उन्हें शीघ्र व सुरक्षित वापस लाया जाए।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
#UPDATE French President Emmanuel Macron has warned Russia of an uncompromising response to its attack on Ukraine, which he described as a turning point in European history pic.twitter.com/QTYJntI6LL
- AFP News Agency (@AFP) February 24, 2022
रूसी फौजें कीव क्षेत्र के उत्तर इलाके में घुस गई हैं. यूक्रेन बॉर्डर गार्ड्स ने गुरुवार शाम यह जानकारी दी. (एएफपी)
#BREAKING Russian forces break into north of Kyiv region: Ukraine border guards pic.twitter.com/NWpWwviV8t
- AFP News Agency (@AFP) February 24, 2022
I have summoned the Russian ambassador to meet me and explain Russia's illegal, unprovoked invasion of Ukraine. We will be imposing severe sanctions and rallying countries in support of Ukraine.
- Liz Truss (@trussliz) February 24, 2022
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने यहां फंसे भारतीय लोगों और छात्रों के लिए तीसरी एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने कहा कि जैसा की आप जानते हैं कि यूक्रेन मार्शल लॉ के अधीन है, जिसने आवाजाही को कठिन बना दिया है. जो स्टूडेंट्स कीव में बिना आसरे के फंसे हुए हैं, मिशन उनके टच में है. दूतावास ने फंसे लोगों के लिए गूगल मैप्स में बॉम्ब शेलटर की सूची है.
Third Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine.@MEAIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @PMOIndia pic.twitter.com/naRTQQKVyS
- India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
केंद्र के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यूक्रेन संकट पर काम कर रहे कंट्रोल रूम के अंदर की तस्वीरें शेयर कीं. भारत अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.
Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine
- India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
as on 24.02.2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/CprwFPoZ4o
A few members of families of students studying in Ukraine, reach out to the Embassy of Ukraine in New Delhi
- ANI (@ANI) February 24, 2022
"My brother is an MBBS student in Ukraine, we last spoke to him 2 days ago. I came here to find out what help is being extended to them and what is being done," says Neha. pic.twitter.com/hADILJccXI
All those who are travelling to Kyiv, incl those travelling from western parts of Kyiv, are advised to return to their respective cities temporarily, especially towards safer places along the western bordering countries: Embassy of India in Kyiv, Ukraine #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/QAxAdK0FQ4
- ANI (@ANI) February 24, 2022
There are reports of Russian attacks on targets in a number of major Ukrainian cities, including Kyiv, Kharkiv, Odesa, Ivano-Frankivsk, and Mariupol. U.S. citizens in Ukraine are advised to shelter in place and take the following actions:
- U.S. Embassy Kyiv (@USEmbassyKyiv) February 24, 2022
I am appalled by the horrific events in Ukraine and I have spoken to President Zelenskyy to discuss next steps.
- Boris Johnson (@BorisJohnson) February 24, 2022
President Putin has chosen a path of bloodshed and destruction by launching this unprovoked attack on Ukraine.
The UK and our allies will respond decisively.
Putin has just launched a full-scale invasion of Ukraine. Peaceful Ukrainian cities are under strikes. This is a war of aggression. Ukraine will defend itself and will win. The world can and must stop Putin. The time to act is now.
- Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 24, 2022