- रूस ने 10 और 11 दिसंबर की दरम्यानी रात यूक्रेन के 287 ड्रोन मार गिराए, अब तक की सबसे सफल कार्रवाई में से एक है
- मास्को की ओर जा रहे 32 ड्रोन भी रूसी वायु रक्षा द्वारा रोके और नष्ट किए गए
- मॉस्को के सभी चार एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे जिससे हवाई यातायात बाधित हुआ
यूक्रेन के खिलाफ रूस अपनी सैन्य ताकत को दिखाने में थोड़ा भी पीछे नहीं हट रहा है. रूस की सेना ने 10 और 11 दिसंबर की दरम्यानी रात 287 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है. लगभग 4 साल से जारी जंग के बीच यूक्रेनी ड्रोन को गिराने के मामले में रूस के लिए यह सबसे सफल रातों में से एक थी. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि मॉस्को एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद भी करना पड़ा.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक और बड़ी जानकारी दी है. इसमें बताया गया कि रूसी वायु रक्षा द्वारा "रोके गए और मार गिराए गए" ड्रोनों में से 32 तो रूस की राजधानी मास्को की ओर जा रहे थे. वहीं रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया के अनुसार, मॉस्को के सभी चार एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया गया था. सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो एयरपोर्ट ने कहा कि हवाई हमलों के बीच उसे अपने प्लेन को डाइवर्ट करना पड़ा.
रूस यूक्रेन को ठंड में मार रहा
यूक्रेन में, पोल्टावा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि रूस ने रात भर उसके बिजली प्लांट पर हमला किया, जिससे आग भी लग गई. पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में, यूक्रेन के सरकारी गैस ऑपरेटर के CEO ने AFP को बताया था कि फरवरी 2022 में रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से इस साल यूक्रेन को सबसे कठिन सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
अब सबको इंतजार यही है कि यह जंग रुक जाए. यूक्रेन और उसके सहयोगी देश दूसरे विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के इस सबसे घातक संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति योजना पर जोर दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं