रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) की सेना को 'तुरंत हथियार डालने' को कहा. समाचार एजेंसी AFP ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कब्जा किए जा चुके मारियुपोल शहर को बचाने की कोशिश कर रहे यूक्रेनी सैनिकों को अंतिम चेतावनी दी है कि वो प्रतिरोध करना छोड़ दें. रूसी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन की राजधानी कीव को संबोधित करते हुए कहा कि वो "अपने लड़ाकों को आदेश दें कि वो इससे जुड़ा आदेश उन्हें दें और बिना मतलब का प्रतिरोध बंद करें"
साथ ही उन्होंने कहा कि मारियुपोल के रक्षक अगर दोपहर (0900 GMT) से हथियार डाल देते हैं तो वो "निश्चित तौर पर जिंदा रहेंगे".
इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) के अधिकारियों ने कहा था कि रूस (Russia) ने पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में बड़ा हमला (Attack) शुरू कर दिया है. इससे राजधानी कीव पर कब्जे में विफल रहने के बाद रूस के हमले का नया चरण शुरू हो गया है. आने वाले हफ्तों में, रूस का सैन्य अभियान पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र (Donbas Area) पर दोबारा से केंद्रित होगा, रूस समर्थित अलगाववादियों ने इसे आंशिक रूप से 2014 से अपने नियंत्रण में ले लिया था.
यह भी देखें:- Ukraine से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं