विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

रूस को 'आतंकवाद प्रायोजक देशों' की लिस्ट में शामिल करने पर विचार कर रहा है अमेरिका

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बाइडेन प्रशासन की एक उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी को कीव भेजने की योजना के बारे में कहा, "उनके जाने की कोई योजना नहीं है. "अमेरिका ने पहले यूक्रेन को भारी तोपखाने सहित अतिरिक्त 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी.

रूस को 'आतंकवाद प्रायोजक देशों' की लिस्ट में शामिल करने पर विचार कर रहा है अमेरिका
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अभी भी कायम
वॉशिगंटन:

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी रूस को आतंकवाद प्रायोजक देश के रूप में नामित करने पर विचार कर रहे हैं. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, "हम इसके लिए तथ्यों और कानून पर बेहद करीब से नज़र डाल रहे हैं.  हम इसे प्रभावी और उपयुक्त होने पर लागू करेंगे."

स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रूस पर इसे लागू करने का आग्रह किया है. व्हाइट हाउस के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए कीव जाने की कोई योजना नहीं है.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बाइडेन प्रशासन की एक उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी को कीव भेजने की योजना के बारे में कहा, "उनके जाने की कोई योजना नहीं है. "अमेरिका ने पहले यूक्रेन को भारी तोपखाने सहित अतिरिक्त 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी.

दरअसल वाशिंगटन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा "व्यापक हमले" की आशंका जताई थी. इस बीच, व्हाइट हाउस के अनुसार, यूक्रेन के लिए समर्थन और रूस पर प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार को अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों के साथ एक वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें: नेपाल में आर्थिक संकट : सरकारी एजेंसियों के ईंधन भत्ते में 20 प्रतिशत की कटौती की

पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जो बाइडेन से रूस को सरकार प्रायोजित आतंकवाद के दोषी के रूप में नामित करने के लिए कहा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बाइडेन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने ये मांग की है. हालांकि बाइडेन ने इस तरह की किसी कार्रवाई का कोई आश्वासन जेलेंस्की को नहीं दिया. 

VIDEO: यूक्रेन के मिकोलाइव शहर में रूसी हमले जारी, एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर बरबादी के निशान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com