बुखारेस्ट:
रोमानिया की जनता सोमवार को इस बात पर फैसला करने के लिए मतदान करेगी कि क्या राष्ट्रपति त्राइयन बासेस्कू के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए। स्पेन और इटली में रहने वाले रोमानियावंशियों समेत करीब 1.83 करोड़ योग्य मतदाता हैं।
काला सागर तट के पास अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि छुट्टियां मना रहे लोग और देश की ग्रामीण आबादी मतदान कर सके।
जनमत सर्वेक्षण के अनुसार दो तिहाई रोमानियाई जनता के बासेस्कू के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान करने की उम्मीद है। बासेस्कू कभी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता थे लेकिन उनकी रेटिंग साल 2010 में मितव्ययिता कटौती के बीच गिर गई।
रोमानिया में कंजर्वेटिव राष्ट्रपति और सोशल लिबरल यूनियन :यूएसएल: के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा के मई में सत्ता संभालने के बाद टकराव शुरू हो गया। पोंटा ने बासेस्कू को हटाने के लिए तेजी से कदम उठाया।
बुखारेस्ट के पास मतदान से पहले यूएसएल द्वारा लगाए गए बैनर में कहा गया है, ‘‘जाइए मतदान कीजिए, उनके खिलाफ महाभियोग चलाइए।’’ पार्टी ने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की है।
काला सागर तट के पास अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि छुट्टियां मना रहे लोग और देश की ग्रामीण आबादी मतदान कर सके।
जनमत सर्वेक्षण के अनुसार दो तिहाई रोमानियाई जनता के बासेस्कू के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान करने की उम्मीद है। बासेस्कू कभी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता थे लेकिन उनकी रेटिंग साल 2010 में मितव्ययिता कटौती के बीच गिर गई।
रोमानिया में कंजर्वेटिव राष्ट्रपति और सोशल लिबरल यूनियन :यूएसएल: के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा के मई में सत्ता संभालने के बाद टकराव शुरू हो गया। पोंटा ने बासेस्कू को हटाने के लिए तेजी से कदम उठाया।
बुखारेस्ट के पास मतदान से पहले यूएसएल द्वारा लगाए गए बैनर में कहा गया है, ‘‘जाइए मतदान कीजिए, उनके खिलाफ महाभियोग चलाइए।’’ पार्टी ने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं