- अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी है
- अमेरिका और भारत के बीच रक्षा, ऊर्जा, खनिज और तकनीकी क्षेत्रों में गहरा और बहुस्तरीय सहयोग है- मार्को रुबियो
- 26 जनवरी को भारत में संविधान लागू हुआ था और इसे देश का राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है
भारत आज यानी 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में इस मौके पर अमेरिका से लेकर चीन तक ने भारत को बधाई दी है. 1950 में भारत के संविधान को औपचारिक रूप से अपनाने और लागू करने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, जो देश के एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य में परिवर्तन का प्रतीक है. चलिए आपको एक-एक कर बताते हैं कि किस देश ने भारत को कैसे इस मौके पर बधाई दी है.
अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने लिखा है, "संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत के लोगों को आपके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं." मार्को रुबियो की ओर से जारी बयान में आगे लिखा गया है, "संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे घनिष्ठ सहयोग से लेकर क्वाड के माध्यम से हमारे बहुस्तरीय जुड़ाव तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम प्रदान करते हैं. मैं आने वाले वर्ष में अपने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं."
चीन
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और भारत "अच्छे पड़ोसी, मित्र और साझेदार" हैं और उन्होंने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारत के गणतंत्र दिवस पर बधाई दी. यह खबर चीन की आधिकारिक शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने सोमवार को छापी है.
फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने 2024 के गणतंत्र दिवस को याद करते हुए कहा कि वह भी क्या दिन था. दरअसल 2024 में वो गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनकर भारत आए थे. अब मैक्रो ने लिखा है, "मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, प्रिय भारतीय मित्रों, उत्सव के इस महान दिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. साथ मिलकर काम करते रहने के लिए फरवरी में मिलते हैं!"
What a wonderful memory of the #RepublicDay we shared together in 2024! 🇮🇳🇫🇷
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2026
My dear friend @NarendraModi, dear Indian friends, my very best wishes on this great day of celebration. See you in February to continue building together! pic.twitter.com/qQrfonVLqo
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने भारत की सरकार और लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने "बांग्लादेश भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देता है" संदेश वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बांग्लादेश भारत के प्रत्येक महिला-पुरुष-बच्चे को बधाई देता है".
भारत के लिए राष्ट्रीय उत्सव का दिन
26 जनवरी एक ऐसा दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो, इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाता है.
इतिहास की बात करें तो इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. इस दिन राजधानी में कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर होने वाले मुख्य आयोजन में भारत की सांस्कृतिक झलक के साथ ही सैन्य शक्ति और परंपरागत विरासत की झांकी पेश की जाती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बादल छाए, क्या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं