
ट्रंप सरकार के शासनकाल में पहली बार आई सालाना कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट प्रेक्टिसेज 2016 में यह बातें कही गई हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट प्रेक्टिसेज 2016 में यह बातें कही गई.
मानवाधिकार समस्याओं में पुलिस, सुरक्षा बलों की ज्यादती ज्यादा- रिपोर्ट
भारत में सामाजिक हिंसा भी एक समस्या है- रिपोर्ट
ट्रंप सरकार के शासनकाल में पहली बार आई सालाना कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट प्रेक्टिसेज 2016 में इन कारणों को गिनाया गया है. रिपोर्ट मे कहा गया कि पिछले साल भारत में लोगों के गायब हो जाने, जेलों की घातक स्थिति तथा अदालतों पर मामलों के बोझ के कारण न्याय में विलंब मानवाधिकार की अन्य समस्याओं में शामिल हैं.
रिपोर्ट में कहा गया, 'सबसे महत्वपूर्ण मानवाधिकार समस्याओं में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ज्यादती, जिनमें गैर कानूनी ढंग से जान लेने, उत्पीड़न, बलात्कार शामिल हैं. यह समस्याएं व्यापक स्तर पर बनी हुई हैं तथा इनके चलते महिलाओं, बच्चों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ निष्प्रभावी कार्रवाई को और बल मिलता है. इसके अलावा सामाजिक हिंसा भी एक समस्या है जो लिंगभेद, धार्मिक संबद्धता, जाति या कबीले के कारण की जाती है'. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, मानवाधिकार, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, भारत, USA, Human Rights Violation India, Corruption In India, India, US