टोक्यो:
भूकम्प और सुनामी के कारण क्षतिग्रस्त हुए जापान के परमाणु विद्युत संयंत्र के रिएक्टरों को कर्मचारी शनिवार को विद्युत ग्रिड से जोड़ने में सफल हो गए। कर्मचारी रिएक्टरों में बंद बड़ी प्रशीतक प्रणाली को बहाल में करने में जुटे हैं। समाचार एजेंसी जीजी ने सरकार के परमाणु सुरक्षा आयोग के हवाले से बताया कि फुकुशिमा परमाणु विद्युत संयंत्र के रिएक्टर संख्या एक और दो में रविवार तक विद्युत की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। समाचार एजेंसी क्योडो के अनुसार टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कम्पनी (टेप्को) ने चेतावनी दी है कि विद्युत की आपूर्ति के बाद प्रशीतक प्रणाली को दोबारा से चालू करने में समय लगेगा, क्योंकि फुकुशिमा संयंत्र में लगे उपकरणों की जांच जरूरी है। ज्ञात हो कि 11 मार्च को इस तटीय संयंत्र के सुनामी की चपेट में आने के बाद से ही रिएक्टरों की प्रशीतक प्रणालियां ठप हैं, जिसके कारण रिएक्टरों में तापमान और दबाव बढ़ गया। इस कारण संयंत्र में रिएक्टरों के पिघलने का खतरा पैदा हो गया। इसके पहले क्योडो न्यूज एजेंसी के अनुसार टेप्को ने कहा है कि रिएक्टर संख्या-5 और रिएक्टर संख्या-6 में एक डीजल जनरेटर के जरिए बिजली पहुंच गई है, और रिएक्टर संख्या-2 से एक अस्थायी उपकेंद्र तक केबल बिछाए जा रहे हैं, जहां शुक्रवार को ही बिजली पहुंच गई थी। संयंत्र में रिएक्टरों पर और इस्तेमाल ईंधन के भंडार पर शनिवार को तीसरे दिन भी पानी का छिड़काव किया गया, ताकि तापमान नीचे आ सके। रिएक्टर संख्या-3 के लिए 90 टन पानी भेजा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान, त्रासदी, संयंत्र, रिएक्टर, बिजली