विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

पुर्तगाल में तीन दिन से लगी है आग, अब तक 64 लोगों की मौत

सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने कहा कि उसे मंगलवार तक आग पर काबू पाने की उम्मीद है. हालांकि तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है. मंगलवार को मृतक संख्या 63 थी और बुधवार को बढ़कर 64 हो गयी. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने शनिवार रात को लगी आग के मामले में जांच का आदेश दिया है.

पुर्तगाल में तीन दिन से लगी है आग, अब तक 64 लोगों की मौत
पुर्तगाल के पेड्रोगाओ ग्रांड में तीन दिनों से आग लगी है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
  • पुर्तगाल में तीन दिनों से लगी है भीषण आग
  • तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है
  • मरने वालों में अधिकतर लपटों में घिरी अपनी कारों में फंस गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लिस्बन: पुर्तगाल में दमकलकर्मी उस भयावह आग को काबू में करने के करीब होने का दावा कर रहे हैं जिसमें 64 लोगों की मौत हो गयी. पेड्रोगाओ ग्रांड में तीन दिन से लगी आग को बुझाने के लिए 1000 से ज्यादा दमकलकर्मी लगे हैं और पानी की बौछार करने वाले नौ विमानों को भी लगाया गया है. सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने कहा कि उसे मंगलवार तक आग पर काबू पाने की उम्मीद है. हालांकि तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है. मंगलवार को मृतक संख्या 63 थी और बुधवार को बढ़कर 64 हो गयी. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने शनिवार रात को लगी आग के मामले में जांच का आदेश दिया है. 

गृह मंत्री जॉर्ज गोम्स ने कहा कि लीरिया क्षेत्र में आग से झुलसकर 64 लोगों की मौत हुई है. इनमें से अधिकतर लपटों में घिरी अपनी कारों में फंस गए थे.

गोम्स ने कहा कि लपटें बेहद तेजी से फैलीं और चार जगहों पर आग तेजी से लग गई. यह कहना मुश्किल है कि वे लपटों से दूर जा रहे थे या फिर अचानक लपटों ने उन्हें घेर लिया. प्रधानमंत्री के मुताबिक सूखी आंधी इस भीषण आग की वजह हो सकती है. 

कोस्टा ने कहा कि आग की वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं और उनमें से कुछ में लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है. अधिकारी तत्काल इस आग से हुए कुल नुकसान का आकलन करने में विफल रहे. कोस्टा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे पुर्तगाली दमकलकर्मियों की मदद के लिए स्पेन ने रविवार की सुबह पानी का छिड़काव करने वाले दो विमान भेजे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय शोक की अवधि का ऐलान किया जाएगा.

यूरोपीय संघ के आयोग प्रमुख जीन-क्लाउडे जंकर ने ट्वीट किया, 'पुर्तगाल के पीड़ितों के साथ मेरी सहानुभूति है. मैं दमकलकर्मियों के साहस की सराहना करता हूं. यूरोपीय संघ का नागरिक सुरक्षा तंत्र सक्रिय है और मदद करेगा. राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो ने लीरिया क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'सभी पुर्तगाली लोगों की तरफ से मैं उनका दर्द साझा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आग का सामना करने पर दमकलकर्मी जो कुछ कर सकते थे उन्होंने किया.
इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com