विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

फर्ग्युसन में किशोर को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया

फर्ग्युसन में किशोर को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया
माइकल ब्राउन को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी डैरन विल्सन की फाइल फोटो
फर्ग्युसन (अमेरिका):

फर्ग्युसन के सेंट लुइस उपनगरीय इलाके में एक निहत्थे अश्वेत किशोर की गोली मार कर हत्या करने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि न्याय और सुधार की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इससे कम नहीं हुआ है।

स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित एक पत्र के मुताबिक, डेरेन विल्सन ने स्थानीय बाशिंदों और साथी पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा की आशंका का हवाला देते हुए पुलिस बल छोड़ दिया है। विल्सन ने अपने पत्र में लिखा है, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा इस्तीफा समुदाय के जख्मों को भरेगा।'

गौरतलब है कि सोमवार को एक जूरी ने विल्सन को नौ अगस्त की इस घटना के सिलसिले में आरोपित नहीं किया था, जिसके बाद फर्ग्युसन में छिटपुट हिंसा भड़क गई और समूचे अमेरिका में कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए। 18 वर्षीय माइलक ब्राउन की गोली लगने से मौत हो गई थी।

इस फैसले ने लंबे समय से लंबित इन सवालों को फिर तूल दे दिया है कि श्वेत अधिकारी अफ्रीकी मूल के अमेरिकी से कैसे पेश आते हैं। पिछले हफ्ते क्लीवलैंड में 12 वर्षीय तमीर राइस को गोली मारे जाने ने इन सवालों को फिर से उठा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, फर्ग्युसन में दंगे, अश्वेत मुद्दा, अमेरिका में रंगभेद, माइकल ब्राउन की हत्या, US, माइकल ब्राउन, Ferguson Violence, Ferguson, Ferguson Police, Michael Brown
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com