गूगल (Google) के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सब्सक्राइबर्स (Subscribers) के मामले में दुनिया और देश के सभी बड़े नेताओं को पछाड़ दिया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के YouTube चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ से पार चली गई. ग्लोबल लीडर्स( Global Leaders) की सूची में प्रधानमंत्री मोदी के बार दूसरे स्थान पर हैं ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro). ज़ायर बोलसोनारो के YouTube पर 36 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर बेहद कम अंतर से हैं मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर (Andres Manuel Lopez Obrador). मैक्सिको के राष्ट्रपति के पास YouTube पर 30.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
YouTube पर वैश्विक नेताओं के सब्सक्राइबर्स की इस लिस्ट में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ( Joko Widodo) भी हैं. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के YouTube पर 28.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
अमेरिका की अगर बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के 19 लाख YouTube सब्सक्राइबर्स हैं, इसके बाद नाम आता है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का जिनके YouTube पर 7.03 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
यह भी पढ़ें:- 'ओ मित्रों' ओमिक्रॉन से कहीं अधिक खतरनाक" : पीएम पर शशि थरूर ने साधा निशाना
इस बीच कुछ राष्ट्रीय नेताओं की अगर तुलना करें तो प्रधानमंत्री मोदी YouTube सब्सक्राइबर्स के मामले में वहां भी पहले स्थान पर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के YouTube पर 5.25 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. कांग्रेस के दूसरे नेता शशी थरूर के 4.39 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 3.73 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. तमिलनाडु के प्रधानमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कझगम ( (DMK)चीफ MK स्टालिन के 2.12 YouTube सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के नेता के 1.37 लाख YouTube सब्सक्राइबर्स हैं.
अगर सभी क्षेत्रों की बात करें तो statista.com के मुताबिक संगीत के क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी टी सीरीज़ के 20 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इसके बाद यूट्यूब मूवीज़ और नर्सरी राइम्स और प्यूडीपाई जैसे यूट्यूब चैनल्स का नंबर आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं