वाशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मशहूर अमेरिकी थिंकटैंक प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात का मकसद यह समझना था कि वैश्विक चलन और चुनौतियों को वे किस तरह देखते हैं और भारत तथा अमेरिका मिल कर दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं।
विचार समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया 'प्रमुख विचार समूहों के साथ बहुत अच्छा संवाद किया।' इस मुलाकात में अपने प्रतिनिधि भेजने वाले विचार समूह क्रमश: ब्रूकिंग इन्स्टीट्यूट, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स, सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस, अटलान्टिक काउंसिल, हडसन इन्स्टीट्यूट, सेंटर फॉर नेशनल इन्टरेस्ट, ग्लोबल एनर्जी कैपिटल, कार्नेजी एन्डावमेन्ट, एशिया ग्रुप, प्यू रिसर्च सेंटर, द यूएस इन्स्टीट्यूट ऑफ पीस और फाउंडेशन फॉर डिफेन्स ऑफ डेमोक्रेसीज थे।
अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण के सिंह ने संवाददाताओं को बताया 'संवाद का उद्देश्य उनसे यह जानना था कि वह आने वाले वर्षों में वैश्विक चलन और चुनौतियों को किस तरह देखते हैं और दुनिया के लिए अमेरिका तथा भारत एक साथ मिल कर क्या कर सकते हैं। असल थीम यही थी कि अमेरिका तथा भारत एक साथ मिल कर दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
Also had a wonderful interaction with leading think tanks. pic.twitter.com/zoT1VPslml
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2016
विचार समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया 'प्रमुख विचार समूहों के साथ बहुत अच्छा संवाद किया।' इस मुलाकात में अपने प्रतिनिधि भेजने वाले विचार समूह क्रमश: ब्रूकिंग इन्स्टीट्यूट, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स, सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस, अटलान्टिक काउंसिल, हडसन इन्स्टीट्यूट, सेंटर फॉर नेशनल इन्टरेस्ट, ग्लोबल एनर्जी कैपिटल, कार्नेजी एन्डावमेन्ट, एशिया ग्रुप, प्यू रिसर्च सेंटर, द यूएस इन्स्टीट्यूट ऑफ पीस और फाउंडेशन फॉर डिफेन्स ऑफ डेमोक्रेसीज थे।
अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण के सिंह ने संवाददाताओं को बताया 'संवाद का उद्देश्य उनसे यह जानना था कि वह आने वाले वर्षों में वैश्विक चलन और चुनौतियों को किस तरह देखते हैं और दुनिया के लिए अमेरिका तथा भारत एक साथ मिल कर क्या कर सकते हैं। असल थीम यही थी कि अमेरिका तथा भारत एक साथ मिल कर दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी थिंकटैंक, थिंकटैंक प्रतिनिधियों से मुलाकात, NarendraModiInUS, American Thinktanks, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा