विज्ञापन

सनसनीखेज VIDEO! तेज रफ्तार प्लेन सीधे कार पर लैंड हुआ, हाईवे का ये रोंगटे खड़े करने वाला हादसा

Plane Crash Landing on Car: न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यह एक "फिक्स्ड-विंग मल्टी-इंजन विमान" है और यह फ्लोरिडा में सड़क पर दौड़ती 2023 टोयोटा कैमरी कार से टकरा गया.

सनसनीखेज VIDEO! तेज रफ्तार प्लेन सीधे कार पर लैंड हुआ, हाईवे का ये रोंगटे खड़े करने वाला हादसा
  • फ्लोरिडा की सड़क पर एक मल्टी-इंजन फिक्स्ड-विंग प्लेन अचानक कार से टकरा गया, जिससे हादसा हुआ
  • हादसे में कार चला रही 57 वर्षीय महिला को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • प्लेन के पायलट 27 वर्षीय युवक को इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आपने हवा में प्लेन उड़ते देखा होगा और सड़क पर कार को दौड़ते. लेकिन अमेरिका में एक प्लेन सड़क पर चलती हुई एक कार पर ही क्रैश लैंड कर गया. रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक प्लेन "आसमान से गिरता है" और फ्लोरिडा के सड़क पर चलती एक कार से टकरा जाता है. कार को एक बुजुर्ग महिला चला रही थी, जो घायल हो गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार प्लेन "फिक्स्ड-विंग मल्टी-इंजन" है और यह फ्लोरिडा में सड़क पर चलती 2023 टोयोटा कैमरी मॉडल की कार से टकरा गया. हादसा शाम करीब 5:45 बजे सोमवार को हुआ था.
 

यह चौंका देने वाला वीडियो पीछे चल रही एक दूसरी कार के डैशकैम में कैद हुआ है. इसमें दिखता है कि भीड़-भाड़ वाली सड़क पर यह प्लेन गोता लगाते हुए और इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास करते हुए सीधे कार में टकरा जाता है.

जाको राखे साइयां...

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि कार चला रही 57 वर्षीय महिला ड्राइवर को हादसे के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. कमाल की बात यह है कि उसे केवल मामूली चोटें आई हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्लेन को ऑरलैंडो के 27 साल का पुरुष पायलट चला रहा था. उसे तो इस भयानक दुर्घटना के दौरान कोई चोट नहीं आई है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

 

दुर्घटना के बाद घटनास्थल से आईं तस्वीरों में कार और विमान का टूटा-फूटा ट्रंक दिखाई दे रहा था, जिससे ऐसा लग रहा था कि विमान का अगला भाग और पहिया फट गया है.

यह भी पढ़ें: चीन और जापान के विवाद में कूदा एक और देश, परमाणु बम बरसाने वाले 7 फाइटर जेट भेजकर मचाया हड़कंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com