New Delhi:
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने सोमवार को कहा कि सोमालिया ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह अपने देश में जलदस्युओं द्वारा बंधक बनाए गए 53 भारतीयों को मुक्त कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। कृष्णा ने कहा कि भारत ने भी सोमालिया को मदद की पेशकश दी है। कृष्णा ने कहा कि भारत ने सोमालिया को रोजगार के अवसरों का सृजन करने वाली परियोजनाओं के जरिए मदद की पेशकश दी है ताकि अफ्रीकी राष्ट्र में जलदस्युओं की समस्या से निपटा जा सके। कृष्णा तथा सोमालिया के उप प्रधानमंत्री अब्दीवेली अली के बीच यहां हुई एक बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। विदेश मंत्री ने कहा, हमने सोमालियाई सरकार को उनके उप प्रधानमंत्री के जरिये यह सुझाव दिया कि उन्हें परियोजनाएं शुरू करते हुए रोजगार के अवसरों का सृजन करने की कोशिश करनी चाहिये और इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में भारत उनकी मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के जरिये विशेषकर तटीय क्षेत्रों में पुरुषों और महिलाओं को रोजगार दिया जा सकता है, जहां जलदस्युओं की समस्या सबसे ज्यादा है। कृष्णा ने कहा, मैंने जलदस्युओं द्वारा बंधक बनाकर रखे गये हमारे 53 नागरिकों का मुद्दा उठाया। मैंने अनुरोध किया कि इन भारतीय बंधकों को मुक्त कराने के लिये सोमालिया की परिवर्तन के दौर से गुजर रही सरकार की एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाये।