विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

फिजी की मुद्रा से हटेगी ब्रिटिश महारानी की तस्वीर

सुवा (फिजी): फिजी के सेंट्रल बैंक ने 2013 से नोट एवं सिक्कों से ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर हटाने का फैसला किया है। महारानी की जगह स्थानीय जीव एवं पौधे की तस्वीर लगाई जाएगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर बैरी ह्वाइटसाइड ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के शाही परिवार की तस्वीर 1934 से देश की मुद्रा पर अंकित हो रहे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अगले वर्ष जनवरी से नई शृंखला के सिक्के एवं नोट जारी किए जाएंगे।

ह्वाइटसाइड ने कहा कि यह परिवर्तन देखना दुखद है लेकिन अब समय आ गया है कि फिजी अपनी विशिष्ट राष्ट्रीय सम्पदा एवं जैव विविधता को प्रदर्शित करे।

इस वर्ष की शुरुआत में ही फिजी सरकार ने महारानी एलिजाबेथ के जन्मदिन को मनाने के लिए घोषित राष्ट्रीय अवकाश को खत्म कर दिया था। फिजी 1970 में ब्रिटेन से आजाद हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fiji Currency, Queen Of Britain, ब्रिटेन की महारानी, फिजी के नोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com