विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

ब्रिटेन की महारानी ने बकिंघम पैलेस में पीएम मोदी के सम्मान में दिया भोज

ब्रिटेन की महारानी ने बकिंघम पैलेस में पीएम मोदी के सम्मान में दिया भोज
ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से मिलते पीएम मोदी
लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से दोपहर के भोज पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन की बहुप्रतिक्षित यात्रा पर गुरुवार को लंदन पहुंचने के बाद पहली बार महारानी से मिले।

इस बीच, प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलट अगले साल भारत यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान केंस्गिटन पैलेस ने यह घोषणा की। यह घोषणा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के भोज के तत्काल बाद की गई।

मोदी बकिंघम पैलेस में जगुआर पर सवार होकर आए जिसे टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने बनाया है।

महारानी के प्रतिनिधि और महल के मास्टर ने उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘आपका गर्मजोशी के साथ स्वागत है, सर।’ 89 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ ने लंदन स्थित अपने महल के भव्य प्रवेश द्वार पर मोदी की अगवानी करते हुए उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद वे राजकीय संग्रह की वस्तुओं को देखने गए जिसे विशेष तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए यहां लाया गया था।

मोदी के सम्मान में महारानी की ओर से आयोजित दोपहर के भोज को भारत और ब्रिटेन के बीच नजदीकी रिश्तों का संकेत माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने उन्हें 54 साल पहले का उनका वह फोटो भेंट किया जब वह 1961 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आई थीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने महारानी को पश्चिम बंगाल के मकाइबारी चाय बगान की पुरस्कृत दार्जिलिंग चाय और जम्मू कश्मीर की ऑर्गेनिक शहद भेंट की ।

बकिंघम पैलेस के शाही शेफ ने प्रधानमंत्री के लिए खासतौर पर शाकाहारी भोजन तैयार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन की महारानी, एलिजबेथ द्वितीय, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा, PM Modi, Queen Elizabeth II, British Queen, PM Modi Britain Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com