विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

मैक्सिको की राजधानी में फोटो पत्रकार की हत्या

मैक्सिको की राजधानी में फोटो पत्रकार की हत्या
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको सिटी में एक अपार्टमेंट में पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनमें एक फोटो पत्रकार का शव भी है। इन लोगों की हत्या की गई है।

मैक्सिको की एक खोजी पत्रिका प्रोसेसो ने बताया कि फोटो पत्रकार रूबेन एस्पिनोसा शुक्रवार से लापता थे और शनिवार दोपहर उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की। उनके शरीर पर दो जगह गोली लगने के निशान थे।

प्रोसेसो के अनुसार, एस्पिनोजा अन्य मीडिया से भी जुड़े थे और हाल में वह खाड़ी तट के राज्य वेराक्रूज चले गए थे, जहां उन्हें उनकी जान को खतरा महसूस होता था। अन्य पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई। वेराक्रूज पत्रकारों के लिए बहुत खतरनाक राज्य रहा है।

पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनी समिति ने जनवरी में इस बात की पुष्टि की थी कि काम के कारण 2011 से चार पत्रकारों की हत्या कर दी गई। समिति कम से कम छह अन्य की मौत की जांच कर रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, पत्रकार की हत्या, Mexico, Journalist Killed In Mexico