विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2011

नई बस्ती बसाने की योजना से खफा है फलस्तीन

रमल्ला: फलस्तीनी अधिकारियों ने पश्चिमी तट में नयी बस्तियां बसाने के इस्राइल के फैसले की कड़ी निंदा की है। फलस्तीन के मुख्य वार्ताकार साएब एराकात ने कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण बस्तियों की संख्या में वृद्धि करने तथा उन्हें बसाने में तेजी लाने संबंधी इस्राइल के फैसले की निंदा करता है। इस्राइल ने रविवार को कहा कि मंत्रियों ने पश्चिमी तट में चार सबसे बडी बस्तियों माले आदुमिम एरिएल और गुश एत्जिओन में सैकड़ों मकान बनाने को मंजूरी दे दी है। फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नाबिल अबू रादेना ने भी इस कदम को एक भूल बताते हुए कहा है कि इससे बडी समस्या पैदा होगी। यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब महज 24 घंटे पहले नबलुस के पास इतामार बस्ती में दो व्यक्तियों और तीन बच्चों को सोते वक्त चाकू मारकर मार डाला गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फलीस्तीन, बस्ती, इस्राइल, Palestine, Israel