पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हवाई अड्डे और भारी सुरक्षा वाले सामांगी एयरबेस पर आतंकवादियों ने हमले का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने इस हमले को विफल करते हुए चार हमलावरों को मार गिराया।
डॉन की खबर के मुताबिक, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चारों आतंकी मारे गए और एयरबेस तथा हवाई अड्डे के निकट बीती रात पांच भयंकर विस्फोटों की आवाज भी सुनाई दी। बलूचिस्तान प्रांत के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा, सुरक्षाबलों को खालिद एयरबेस के निकट भी चार बम मिले हैं, जिन्हें निरस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया, बमों के मिलने के बाद दो और घटनाएं हुईं हैं। हथियारबंद व्यक्तियों ने क्वेटा हवाईअड्डे से एक किलोमीटर की दूरी पर और सामांगी एयरबेस के निकट गोलीबारी शुरू कर दी। एक उच्चस्तरीय सूत्र के अनुसार, खालिद एयरबेस के निकट दो संदिग्ध आतंकियों और दो आतंकियों को सामांगी एयरबेस के निकट मार गिराया गया। दोनों स्थानों पर गोलीबारी अभी भी जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं