रोम:
पाकिस्तान में तेजाब के हमले की शिकार फखरा युनूस ने इटली में अपनी बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली है। फखरा के पति पर ही तेजाब फेंकने का आरोप है।
फखरा के पति बिलाल पाकिस्तान में विधायक रह चुके हैं और वह पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के कजिन हैं। बिलाल का आरोप है कि जब उनकी शादी फखरा से हुई तो वह जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल थी।
गौरतलब है कि फखरा पर यह हमला शादी के 3 साल बाद हुआ था। वह लम्बे समय से इटली में रह रही थीं। कहा जा रहा है कि फखरा ने कहा था कि अगर वह जिंदा रहते पाकिस्तान नहीं जा सकी तो उनके निधन के बाद उन्हें जरूर वहां ले जाया जाए।
फखरा के पति बिलाल पाकिस्तान में विधायक रह चुके हैं और वह पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के कजिन हैं। बिलाल का आरोप है कि जब उनकी शादी फखरा से हुई तो वह जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल थी।
गौरतलब है कि फखरा पर यह हमला शादी के 3 साल बाद हुआ था। वह लम्बे समय से इटली में रह रही थीं। कहा जा रहा है कि फखरा ने कहा था कि अगर वह जिंदा रहते पाकिस्तान नहीं जा सकी तो उनके निधन के बाद उन्हें जरूर वहां ले जाया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Acid Attack Victim, Acid Attack Victim Suicide, Bilal Khar, Fakhra Yunus, Pakistan Acid Attack, तेजाब हमले की शिकार, तेजाब हमले की शिकार ने की आत्महत्या, बिलाल खेर, फखरा युनूस, पाकिस्तान में तेजाब हमला