
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकी ठिकानों पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति की समीक्षा की. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बैठक की अध्यक्षता की.
पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक किया है. उसने कहा है कि केवल नियंत्रण रेखा पर दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें उसकी सेना के दो जवान मारे गए.
मंत्रिमंडल बैठक से पहले मंत्रियों ने अपनी टिप्पणी में हर कीमत पर देश की रक्षा करने के सरकार के निश्चय को दोहराया. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीरी लोगों के संघर्ष का समर्थन पाकिस्तान की मुख्य प्राथमिकता बनी रहेगी. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान, भारत का कूटनीतिक रूप से विरोध करेगा, लेकिन 'हमारे सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए पूरी तैयार हैं.'
वहीं रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दोहराया कि पाकिस्तान तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है, लेकिन पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पार से किसी भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देगा.
वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार से दुनिया का ध्यान बांटने के लिए भारत कृत्रिम तनाव उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत हाथों में है और देश कश्मीरियों के अधिकारों का मुद्दा उठाता रहेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक किया है. उसने कहा है कि केवल नियंत्रण रेखा पर दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें उसकी सेना के दो जवान मारे गए.
मंत्रिमंडल बैठक से पहले मंत्रियों ने अपनी टिप्पणी में हर कीमत पर देश की रक्षा करने के सरकार के निश्चय को दोहराया. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीरी लोगों के संघर्ष का समर्थन पाकिस्तान की मुख्य प्राथमिकता बनी रहेगी. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान, भारत का कूटनीतिक रूप से विरोध करेगा, लेकिन 'हमारे सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए पूरी तैयार हैं.'
वहीं रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दोहराया कि पाकिस्तान तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है, लेकिन पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पार से किसी भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देगा.
वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार से दुनिया का ध्यान बांटने के लिए भारत कृत्रिम तनाव उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत हाथों में है और देश कश्मीरियों के अधिकारों का मुद्दा उठाता रहेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं