विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

‘एफ-16 विमान बेचकर पाकिस्तान को उसके खराब व्यवहार का पुरस्कार दे रहा है अमेरिका’

‘एफ-16 विमान बेचकर पाकिस्तान को उसके खराब व्यवहार का पुरस्कार दे रहा है अमेरिका’
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका के एक हिंदू समर्थक समूह ने कहा है कि पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय का मतलब पाकिस्तान को उसके ‘खराब व्यवहार’ के लिए पुरस्कृत करना होगा।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ओबामा प्रशासन ने अपने इस मूल्यांकन के बावजूद इस निर्णय की घोषणा की कि पाकिस्तान सरकार, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, उन इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है जो उसके पड़ोसियों, भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं।

एचएएफ के वरिष्ठ निदेशक समीर कालरा ने कहा कि हम पाकिस्तान को ये अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय की पुरजोर निंदा करते हैं। संगठन ने अमेरिकी कांग्रेस से इस समझौते का विरोध कर क्षेत्र में ‘आतंकवाद के असंख्य पीड़ितों’ और पाकिस्तान में लंबे समय से पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील की।

कालरा ने कहा कि जब पाकिस्तानी नागरिक बड़े पैमाने पर उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं और पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने देश की नीति के अहम उपकरण के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल बंद करने से इनकार कर दिया है, तो ऐसे में एफ-16 विमानों की बिक्री का मतलब पाकिस्तान को उसके खराब व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना ही होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफ-16 विमान, पाकिस्तान, अमेरिका, भारत, F-16 Aircraft, Pakistan, America, India