विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

Omicron Variant: पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट की एंट्री, पहला मामला आया सामने

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने एक ट्वीट में कहा, "कराची से हाल ही में संदिग्ध सैंपल वास्तव में SARS-CoV2 का 'ओमिक्रॉन वेरिएंट' है. यह यह पहला पुष्ट मामला है. इसके अलावा लिए गए अन्य संदिग्ध सैंपलों की भी जांच की जा रही है."

Omicron Variant: पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट की एंट्री, पहला मामला आया सामने
WHO के अनुसार Omicron तेजी से फैलता है और इसमें म्यूटेशन भी होगा.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला मामला सामने आया है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कराची (Karachi) के एक मरीज में संक्रमण (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. डॉन अखबार के अनुसार, आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल (एकेयूएच) ने आज पुष्टि की कि जीन-सिक्वेंसिंग के माध्यम से एक मरीज में नए कोरोना वायरस वेरिएंट का पता चला है. इसके बाद नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने एक ट्वीट में कहा, "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, इस्लामाबाद इस बात की पुष्टि करता है कि कराची से हाल ही में संदिग्ध सैंपल वास्तव में SARS-CoV2 का 'ओमिक्रॉन वेरिएंट' है. यह यह पहला पुष्ट मामला है. इसके अलावा लिए गए अन्य संदिग्ध सैंपलों की भी जांच की जा रही है."

ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने वाले वैज्ञानिक को मिली धमकी, जांच कर रही है अफ्रीकी पुलिस

इससे पहले, पाकिस्तान में प्रांतीय सिंध स्वास्थ्य विभाग और आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल के अधिकारियों ने कराची में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संदिग्ध मामले का पता लगाने की घोषणा की थी. दुनिया भर में बड़ी संख्या में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताया है कि यह संख्या लगातार बढ़ती रहेगी. WHO के अनुसार, नया COVID-19 वेरिएंट Omicron तेजी से फैलता है और इसमें म्यूटेशन भी होगा. 

Omicron की 'तूफानी लहर' आ रही है- ब्रिटेन के PM ने दी चेतावनी; बूस्टर डोज का टारगेट सेट

जिनेवा में नवीनतम साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने संक्रमण के तेजी से फैलने पर पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल अन्य वेरिएंट के सापेक्ष वृद्धि की सटीक दर को निर्धारित करना अभी मुश्किल है. संयुक्त राष्ट्र समाचार ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए आंकड़ों के बावजूद ओमिक्रॉन के साथ फिर से संक्रमण के बढ़ते जोखिम पर सुझाव देने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्टा की तुलना में वेरिएंट भी मामूली बीमारी का कारण हो सकता है, लेकिन अभी तक कोई निश्चित उत्तर नहीं है.

ओमिक्रॉन वेरिएंट देश में पसार रहा पैर, लगातार बढ़ रहे केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com