विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2013

शरीफ ने एम्स में भर्ती सोनिया को गुलदस्ता भिजवाया था

शरीफ ने एम्स में भर्ती सोनिया को गुलदस्ता भिजवाया था
इस्लामाबाद: नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की वजह से भारत और पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले दिनों संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने पर उन्हें गुलदस्ता भिजवाया था।

बीते 26 अगस्त को संसद में चर्चा के दौरान तबियत बिगड़ने पर सोनिया को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

समाचार पत्र ‘द नेशन’ के अनुसार शरीफ के आदेश पर पाकिस्तानी विदेश विभाग ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग से कहा कि वह सोनिया को गुलदस्ता भेंट करे। यह गुलदस्ता ‘जल्द सेहतमंद हो जाइए’ के संदेश के साथ भेजा गया था।

पिछले 6 अगस्त को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के हमले में पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था। दोनों देशों के बीच कई बार गोलीबारी हुई।

पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सैनिकों की हत्या में उसके सैनिक शामिल नहीं थे। शरीफ ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, एम्स में इलाज, नवाज शरीफ का गुलदस्ता, Sonia Gandhi, Treatment In AIIMS, Nawaj Sharif Sent Bouquet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com