विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2019

गुलाब जामुन बना पाकिस्तान की नेशनल मिठाई, Twitter पर लोग बोले - हलवा और सोन पापड़ी नहीं लाए

पाकिस्तान की नेशनल स्वीट कौन-सी है? इस सवाल के जवाब में तीन ऑप्शन रखे, जलेबी, गुलाब जामुन और बर्फी.

गुलाब जामुन बना पाकिस्तान की नेशनल मिठाई, Twitter पर लोग बोले - हलवा और सोन पापड़ी नहीं लाए
पाकिस्तान की नेशनल मिठाई बना गुलाब जामुन
नई दिल्ली:

पाकिस्तान सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लोगों से एक सवाल पूछा. सवाल था पाकिस्तान की नेशनल स्वीट कौन-सी है? इस सवाल के जवाब में तीन ऑप्शन रखे, जलेबी, गुलाब जामुन और बर्फी. ज्यादातर पाकिस्तानियों ने गुलाब जामुन को चुना, लेकिन कुछ लोगों ने ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ लगा दी. 

किसी ने कमेंट किया कि जो भी मिल जाए उसे नेशनल स्वीट समझकर खा लेगें तो कोई बोला हलवा और सोन पापड़ी भूल गए क्या! तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान के ज्यादातर लोगों को जलेबी पसंद है. 

भारत की गीता गोपीनाथ बनीं IMF की पहली चीफ इकोनॉमिस्ट, जानिए उनके बारे में खास बातें

 

पाकिस्तान सरकार के इस सवाल का जवाब देने के लिए करीब 15 हज़ार लोग इस क्विज़ से जुड़े. इसमें 47 प्रतिशत लोगों ने यानी सबसे ज्यादा वोट गुलाब जामुन को दिए. 34 प्रतिशत लोगों ने बर्फी को चुना तो 19 प्रतिशत ने जलेबी को वोट दिया.

पीएम इमरान खान के टीचर 'मेजर' का निधन, बंटवारे के बाद से पाकिस्तान आर्मी को देते थे ट्रेनिंग, देखें PHOTOS

बता दें, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर करीब 5 लाख फॉलोवर्स हैं. जबकि वहां कि आबादी करीब 19.7 करोड़ है.

गुलाब जामुन के अलावा पाकिस्तान में कराची का हलवा, जलेबी, मोतीचूर के लड्डू और बूंदी के लड्डू बहुत पसंद किए जाते हैं. लेकिन इन सबको पीछे छोड़ पाकिस्तान में गुलाब जामुन राष्ट्रीय मिठाई बन गई है. वहीं, भारत में जलेबी को राष्ट्रीय मिठाई कहा जाता है. हालांकि यहां आधिकारिक तौर पर जलेबी को भारत की नेशनल स्वीट नहीं बनाया गया है.

 

लोगों ने किए ऐसे मज़ेदार कमेंट्स...

 

 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com