पाकिस्तान में इबोला वायरस बीमारी (ईवीडी) के संदिग्ध माने जा रहे व्यक्ति की मौत डेंगू और हेपेटाइटिस-सी का कारण हुई।
पंजाब प्रांत के चिनियट जिला निवासी जुल्फिकार अहमद (40) 16 नवंबर को उप-सहारा राष्ट्र टोगो से लौटे थे।
अहमद को तेज बुखार, नाक से और मुंह से रक्तस्त्राव की स्थिति में शनिवार को फैसलाबाद के अलाइड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन लक्षणों के कारण रोगी के इबोला संक्रमित होने का संदेह हुआ था।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं, विनयमन एवं समन्वय (एनएचएसआरसी) द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि अहमद असल में डेंगू एवं हेपेटाइटिस सी से पीड़ित था।
फैसलाबाद स्थित अलाइड अस्पताल के एक चिकित्सक ने पहले कहा था कि इबोला की जांच के लिए मृतक के खून नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) इस्लामाबाद भेजे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं