पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अंतिम समय में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले के जन संबोधन को रद्द करने वाला कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एक स्वतंत्र निकाय है. इससे एक ही दिन पहले भारत ने इस मामले पर कड़ा विरोध व्यक्त करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया था.
विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किए जाने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, "हां, उन्हें भारतीय विदेश कार्यालय में बुलाया गया था और एक डेमार्श दिया गया. हम इस मामले के संबंध में अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं. हालांकि मैं यह बताना चाहता हूं कि कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केसीसीआई) एक स्वतंत्र निकाय है."
विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता मेहता ने बासित को साउथ ब्लॉक बुलाया था. उन्होंने बम्बावाले के साथ किए गए अशिष्ट व्यवहार पर चिंता जताई. बम्बावाले के कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में निर्धारित संबोधन को बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया था और उन्हें इसकी सूचना कार्यक्रम से मात्र आधा घंटा पहले दी गई जबकि इसका निमंत्रण कुछ सप्ताह पहले दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किए जाने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, "हां, उन्हें भारतीय विदेश कार्यालय में बुलाया गया था और एक डेमार्श दिया गया. हम इस मामले के संबंध में अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं. हालांकि मैं यह बताना चाहता हूं कि कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केसीसीआई) एक स्वतंत्र निकाय है."
विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता मेहता ने बासित को साउथ ब्लॉक बुलाया था. उन्होंने बम्बावाले के साथ किए गए अशिष्ट व्यवहार पर चिंता जताई. बम्बावाले के कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में निर्धारित संबोधन को बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया था और उन्हें इसकी सूचना कार्यक्रम से मात्र आधा घंटा पहले दी गई जबकि इसका निमंत्रण कुछ सप्ताह पहले दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं