
पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने जताया था कड़ा विरोध
गौतम बम्बावाले के साथ किए गए अशिष्ट व्यवहार पर जताई थी चिंता
पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया था
विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किए जाने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, "हां, उन्हें भारतीय विदेश कार्यालय में बुलाया गया था और एक डेमार्श दिया गया. हम इस मामले के संबंध में अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं. हालांकि मैं यह बताना चाहता हूं कि कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केसीसीआई) एक स्वतंत्र निकाय है."
विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता मेहता ने बासित को साउथ ब्लॉक बुलाया था. उन्होंने बम्बावाले के साथ किए गए अशिष्ट व्यवहार पर चिंता जताई. बम्बावाले के कराची चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में निर्धारित संबोधन को बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया था और उन्हें इसकी सूचना कार्यक्रम से मात्र आधा घंटा पहले दी गई जबकि इसका निमंत्रण कुछ सप्ताह पहले दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले, कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, केसीसीआई, पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित, नफीस जकारिया, Gautam Bambawale, Abdul Basit, Karachi Chambers Of Commerce And Industries, KCCI