पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित (Abdul Basit) सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर को रि-ट्वीट कर फंस चुके हैं. अब्दुल बासित (Abdul Basit) ने भी सोशल मीडिया पर कश्मीर में पैलेट गन हमले का दावा करते हुए एक तस्वीर शेयर की. लेकिन वो एक पोर्न स्टार निकला. ट्वीट में बताया गया कि व्यक्ति अनंतनाग में पैलेट गन से कारण आंखे खोनेवाला है. उनको इस गलती के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ देर के बाद ही अब्दुल बासित ने इस ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया.
Former Pakistani high commissioner to India Abdul Basit, mistakes Johnny Sins for a Kashmiri man who lost vision from pellet. Unreal times these, really. pic.twitter.com/9h1X8V8TKF
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 2, 2019
ट्विटर यूजर नायला इनायत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गलती से कश्मीरी युवक बताकर पोर्न स्टार जॉनी सिन्स की तस्वीर को शेयर किया.
ट्वीट में बताया गया कि ये व्यक्ति पैलेट गन से घायल हुआ और उसकी आंखों की रोशनी चली गई है. नायला का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और अब्दुल बासित को ट्रोल किया जा रहा है.
इमरान खान के 'न्यूक्लियर वार' वाले बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब
ट्वीट में मरीज को युसुफ बताया गया जो पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जॉनी सिन्स हैं. सिन्स के पास खड़ी लड़की भी अडल्ट स्टार है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से कई फेक न्यूज पब्लिश हो रही हैं. ट्विटर ने भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति को फर्जी खबरों को न फैलाने की चेतावनी दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं