विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

पाकिस्तान : कथित रूप से इस्लाम धर्म कबूलने से इनकार करने पर ईसाई शख्स के दोनों हाथ 'काटे'

पाकिस्तान : कथित रूप से इस्लाम धर्म कबूलने से इनकार करने पर ईसाई शख्स के दोनों हाथ 'काटे'
प्रतीकात्मक तस्वीर
लाहौर: पाकिस्तान में एक ईसाई व्यक्ति के दोनों हाथ कथित तौर पर कुछ मुस्लिमों ने इसलिए काट दिए, क्योंकि उसने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने पीड़ित के आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि उसके दोनों हाथ ट्रेन दुर्घटना में कटे हैं।

'डॉन' में बुधवार को छपी खबर के मुताबिक, 25 साल के अकील मसीह ने पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया कि अज्ञात मुस्लिमों ने बीते 24 जून को इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार के चलते उसके दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए। मसीह का जिन्ना अस्पताल में इलाज किया गया। उसने कहा, 'कुछ लोग मेरे पास आए और मुझे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कहा। मेरे इनकार करने पर उन्होंने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमला किया और मेरे दोनों हाथ काट दिए।' मसीह का कहना है कि उन्हें हमलावरों के नाम नहीं पता, लेकिन वह उन्हें देखकर पहचान सकता है।

हालांकि लाहौर पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी अमारा अतहर ने कहा कि डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के मुताहिक मसीह के हाथ गुलबर्ग में एक बेवरेज कारखाने के पास हुई ट्रेन दुर्घटना में कटे हैं। अतहर ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि मसीह एक रेल पटरी के पास बेहोश पड़ा हुआ था, तभी एक ट्रेन इंजन से उसके हाथ कोहनी तक कट गए। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग उसकी चीख सुनकर रेल की पटरियों पर पहुंचे और उसे जिन्ना अस्पताल भर्ती कराया।' उन्होंने कहा कि मौके पर चार से पांच लोग मौजूद थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबूत जुटाए जा रहे हैं और मसीह का बयान दर्ज करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अकील मसीह, जबरन धर्मांतरण, Pakistan, Aqeel Masih, Forced Conversion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com