
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान की जेलों में कम से कम 546 भारतीय नागरिक बंद
पाक ने कहा- रॉ ने जासूसी, आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाधव को भेजा
भारत से बयानबाजी के बजाय कार्रवाई से जवाब देने की उम्मीद जताई
विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ''भारत की जाधव मामले की तुलना असैन्य कैदियों एवं मछुआरों से करने की कोशिश तर्क का उपहास है.'' कल दोनों देशों ने एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की एक सूची का आदान-प्रदान किया था जिसके बाद विदेश कार्यालय ने यह टिप्पणी की. पाकिस्तान द्वारा मुहैया कराई गई सूची के अनुसार देश की जेलों में कम से कम 546 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से करीब 500 मछुआरे हैं.
विदेश कार्यालय ने दावा किया, ''कमांडर जाधव भारतीय नौसेना के एक सेवारत अधिकारी हैं जिन्हें भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने जासूसी, आतंकवाद एवं विद्रोही गतिविधियों, के लिए पाकिस्तान भेजा था, जिनके कारण कई निर्दोष जानें गईं और संपत्ति का नुकसान हुआ.''पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान राजनयिक पहुंच से संबंधित 2008 के समझौते के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत दोनों एक-दूसरे की जेलों में बंद अपने-अपने नागरिकों की सूची का हर साल दो बार एक जनवरी एवं एक जुलाई को आदान-प्रदान करते हैं.
कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान ने समझौते का पूरी भावना से कार्यान्वयन किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मानवीय मामले राजनीति की भेंट न चढ़ें. विदेश कार्यालय ने कहा, ''हम भारत से बयानबाजी की बजाय कार्रवाई के जरिए इसका जवाब देने की उम्मीद करते है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं