विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

भारत के राफेल की 'गरज' से पाकिस्तान परेशान, मुकाबले के लिए चीन से खरीदे 25 फाइटर प्लेन

पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी

भारत के राफेल की 'गरज' से पाकिस्तान परेशान, मुकाबले के लिए चीन से खरीदे 25 फाइटर प्लेन
प्रतीकात्मक फोटो.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों (J-10C Fighter Jets) की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale) की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी.

शेख राशिद अहमद ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा.

जाहिर है कि, चीन अपने सबसे विश्वस्त फाइटर जेट्स में से एक J-10C लड़ाकू विमान को मुहैया करा कर अपने सबसे करीबी सहयोगी पाकिस्तान के बचाव में आया है. 

गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री विमान का नाम J-10C के बजाये JS-10 बता गये, जो कि गलत नाम है. शेख राशिद अक्सर अपने इंग्लिश मीडियम सहयोगियों का यह कहकर मजाक उड़ाते हैं कि वह खुद 'ऊर्दू मीडियम इंस्टीट्यूशन के ग्रेजुएट' हैं.   

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान में पहली बार (23 मार्च के समारोह में शामिल होने के लिए) वीआईपी मेहमान आ रहे हैं, जेएस-10 (असल में जे-10सी) का फ्लाई-पास्ट समारोह आयोजित किया जा रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना राफेल के जवाब में चीन के जेएस-10 (जे-10सी) का फ्लाई-पास्ट करने जा रही है." 

जे-10सी विमान पिछले साल पाकिस्तान-चीन के संयुक्त अभ्यास का हिस्सा था, जहां पाकिस्तान के विशेषज्ञों को जे-10सी फाइटर जेट को करीब से देखने का मौका मिला.

जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. पाकिस्तान के पास हालांकि अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com