विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक क्लब के परिसर में 11 साल के एक हिंदू लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। न्याय की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

क्लब के भीतर स्वीमिंग पूल में मिला शव
बीते 13 अप्रैल को हैदराबाद के एक क्लब के भीतर स्थित स्वीमिंग पूल में एक हिंदू चिकित्सक के बेटे का शव मिला था। परिवार के लोगों का दावा है कि बच्चे को जानबूझकर स्वीमिंग पूल में फेंका गया ताकि यौन उत्पीड़न और हत्या पर परदा डाला जा सके। समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, बच्चे के पिता चेतन कुमार ने कहा कि क्लब के भीतर कड़ी सुरक्षा के बावजूद उनका बेटा एक घंटे से अधिक समय तक लापता था। बाद में उनके बेटे का शव स्वीमिंग पूल में तैरता मिला और उसके चेहरे पर जख्म के निशान थे। कुमार ने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद क्लब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है।

मेरे बेटे का पहले यौन उत्पीड़न हुआ, फिर हत्या कर दी गई : मृतक के पिता
बहरहाल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहत अजीम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है और क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता किया जा सके कि क्या हुआ, लेकिन पिता का कहना है कि लड़के के शरीर पर जख्म के निशान थे और उसका पहले यौन उत्पीड़न हुआ तथा फिर हत्या कर दी गई।' प्रदर्शनकारियों ने सिंध सरकार से मांग की है कि वह इस लड़के की कथित हत्या की जांच कराए।

नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य किश्वन चंद पारवानी ने कहा कि लड़का डूबा नहीं, बल्कि उसका यौन उत्पीड़न करके उसे पूल में फेंक दिया गया। हिंदू पंचायत के कार्यकर्ता करमानी ने आरोप लगाया कि लड़के का यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सिंध प्रांत, हिंदू लड़का, यौन उत्‍पीड़न, हत्‍या, Pakistan, Sindh Province, Hindu Boy, Sexual Harassment, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com