इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने विस्फोट से तीन विद्यालय उड़ा दिए। इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। समाचार पत्र 'डॉन न्यूज' ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि खबर क्षेत्र के बाड़ा इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों ने एक विद्यालय को बम से उड़ा दिया। इसके अलावा आतंकवादियों ने कोहाट इलाके में तीन कमरों वाले एक विद्यालय को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जबकि स्वाबी इलाके में भी एक प्राथमिक विद्यालय को उड़ा दिया गया। शिक्षा का विरोध करने वाले तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में अब 500 तक से अधिक विद्यालय भवन उड़ा चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, आतंकियों, स्कूल, बम