विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2021

'फिसल गई थी जुबान': ओसामा बिन लादेन को पाक PM इमरान खान के 'शहीद' कहने पर मंत्री ने दी सफाई 

पिछले साल जून में, नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने उस वाकये को याद करते हुए कहा था कि कैसे अमेरिकियों ने एबटाबाद में एक ऑपरेशन चलाया था और "ओसामा बिन लादेन को मार डाला - उसे शहीद कर दिया."

'फिसल गई थी जुबान': ओसामा बिन लादेन को पाक PM इमरान खान के 'शहीद' कहने पर मंत्री ने दी सफाई 
लादेन को 'शहीद' कहने वाली अपनी टिप्पणी के लिए इमरान खान को वैश्विक फटकार का सामना करना पड़ा था.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak PM Imran Khan) ने अल-कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शहीद कहा था, तो उनकी "जुबान फिसल गई" थी. जियो न्यूज से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी और अल-कायदा को आतंकवादी संगठन मानता है.

पिछले साल जून में, नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने उस वाकये को याद करते हुए कहा था कि कैसे अमेरिकियों ने एबटाबाद में एक ऑपरेशन चलाया था और "ओसामा बिन लादेन को मार डाला - उसे शहीद कर दिया."

एक वायरल वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि जब एबटाबाद में लादेन को मारा गया था तो, इसके लिए इमरान खान ने कैसे अमेरिका पर हमला बोला था. खान ने कहा, "शहीद कर दिया."

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, सिंध राज्य ने की पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल ही में टोलो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया था कि खान की टिप्पणी को "संदर्भ से बाहर" लिया गया था. उन्होंने कहा, "उन्हें (पीएम इमरान खान) संदर्भ से बाहर किया गया था और, उह, आप जानते हैं, मीडिया के एक विशेष वर्ग ने इसे खेला." 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बात से असहमत हैं कि बिन लादेन शहीद हुआ था. कुरैशी ने एक संक्षिप्त विराम के बाद कहा, "इस सवाल को पास कीजिए." 

इमरान खान बोले- पीएम मोदी के सामने रखा था शांति प्रस्ताव लेकिन झेलना पड़ा अवरोध

लादेन को 'शहीद' कहने वाली अपनी टिप्पणी के लिए इमरान खान को वैश्विक फटकार का सामना करना पड़ा था. 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका पर 9/11 के आतंकी हमलों के पीछे वैश्विक आतंकी समूह अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का दिमाग था.

ओसामा बिन लादेन 2011 में अमेरिकी नौसेना के जवानों द्वारा गैरीसन शहर एबटाबाद में एक सैन्य अभियान में मारा गया था. उस पर दुनिया भर में कई आतंकवादी हमलों का आरोप था. विशेष रूप से 2001 की 9/11 की घटना सहित अमेरिकी प्रतिष्ठानों को लक्षित करने और अमेरिकी शहरों को निशाना बनाने के लिए पांच विमानों का अपहरण करना शामिल था. 9/11 के हमले में  करीब 3,000 लोगों की जान चली गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com