विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2013

पाकिस्तानी सेना ने बनाया था असमा जहांगीर की हत्या का प्लान!

पाकिस्तानी सेना ने बनाया था असमा जहांगीर की हत्या का प्लान!
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अमेरिका के व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन की माने तो अमेरिकी खुफिया विभाग के पास यह जानकारी थी कि पाकिस्तान की मशहूर मानव अधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर की भारत में हत्या की जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक, असमा जहांगीर की हत्या का प्लान पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने बनाया था, हालांकि असमा जहांगीर को इस बात की भनक लग गई थी और उन्होंने मीडिया के सामने यह शक जाहिर कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उनकी हत्या का प्लान वापस ले लिया था।

सूत्रों के मुताबिक, स्नोडेन ने जो दस्तावेज वाशिंगटन पोस्ट अखबार को मुहैया करवाए थे उसमें कई हत्याओं में पाकिस्तानी सेना के हाथ की बात कही गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असमा जहांगीर, एडवर्ड स्नोडेन, पाकिस्तानी सेना, Asma Jehangir, Pakistan Military, Edward Snowden
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com