पाक पत्रकार ताहा सिद्दीकी पर रावलपिंडी में लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला किया था.
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में सेना की आलोचना करने वाले एक पत्रकार के अपहरण का प्रयास किया गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए. पत्रकार ने बताया कि उन पर हथियारों से लैस लोगों ने हमला किया था. वर्ष 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान 'अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार' से नवाजे गए ताहा सिद्दीकी ने बताया कि वह रावलपिंडी में हवाईअड्डे जा रहे थे कि तभी उन पर लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि अपहृत होने से पहले वह किसी तरह वहां से निकल भागने में सफल हुए. इस दौरान मारपीट में उन्हें हल्की चोटें भी आई है.
यह भी पढ़ें : एडिटर्स गिल्ड ने कहा- कन्नड़ पत्रकार की हत्या प्रेस की आजादी पर क्रूर हमला
सिद्दीकी ने ट्वीट किया, 'सुरक्षित हूं और अब पुलिस के पास हूं. किसी भी तरीके से समर्थन की चाहत है #लापता होने की घटनाएं रुकें.' भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने की शिकायत कर चुके हैं.
VIDEO : पाक सेना-सरकार के बीच विवाद की दी थी खबर, अब देश छोड़ने पर लगी रोक
मानवाधिकार और मीडिया समूहों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल परेशान करने वाला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : एडिटर्स गिल्ड ने कहा- कन्नड़ पत्रकार की हत्या प्रेस की आजादी पर क्रूर हमला
सिद्दीकी ने ट्वीट किया, 'सुरक्षित हूं और अब पुलिस के पास हूं. किसी भी तरीके से समर्थन की चाहत है #लापता होने की घटनाएं रुकें.' भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने की शिकायत कर चुके हैं.
VIDEO : पाक सेना-सरकार के बीच विवाद की दी थी खबर, अब देश छोड़ने पर लगी रोक
मानवाधिकार और मीडिया समूहों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल परेशान करने वाला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं