कुछ साल पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब (Chand Nawab) का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था. डायरेक्टर कबीर खान को तो ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इस किरदार को अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में दिखाया था. फिल्म में चांद नवाब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाया था. अब रियल लाइफ चांद नवाब का एक और वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें वो हर बार की तरह गजब की रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस वजह से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस बार के वीडियो में चांद नवाब कराची (KarachI) में समंदर किनारे धूल भरी आंधी और सर्द हवाओं की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वो रिपोर्टिंग (Reporting) करते हुए कहते हैं कि इस वक्त मैं कराची में साहिल पर खड़ा हूं जहां मिट्टी का तूफान है, ठंडी-ठंडी हवाएं हैं, मौसम (Weather) भी बड़ा खुशगवार है, कराची के शहरी समंदर पर पहुंच रहे हैं. इस तूफान से मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है और आंखें खोली नहीं जा रही है. जो दुबले-पतले लोग हैं वो यहां न आए, वे हवा के साथ उड़ सकते हैं लेकिन मौसम खुशगवार है.
यहां देखिए वीडियो-
Chand Nawab reporting on Karachi's dusty winter winds. Warns doblay-patlay people that they can be blown away by the dust storm. pic.twitter.com/mgYmW2mrbG
— Naila Inayat (@nailainayat) January 22, 2022
इस वीडियो में चांद नवाब आगे कहते हैं कि तूफान इतना अच्छा है कि आपको सउदी या दुबई जाने की जरूरत नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक कराची में समंदर किनारे इसी तरह ठंडी हवा चलती रहेगी. इसलिए आप यहां आए और इसका मजा लें. इस वक्त में कोई अरब में नहीं बल्कि कराची (Karachi) के साहिले समंदर में मौजूद हूं जहां तेज हवा के साथ मिट्टी का तूफान है लेकिन लोग यहां पर तफरी के लिए आ रहे हैं. चांद नवाब (Chand Nawab) इसके बाद ऊंच पर चढ़ जाते हैं और वहां का हाल बताते हैं.
ये भी पढ़ें: बीएसएफ जवान ने बर्फ में लगाए पुशअप्स, वीडियो देख लोगों ने किया सैल्यूट
इसके बाद चांद नवाब कहते हैं, 'मैं इस वक्त अरब के किसी रेगिस्तान में नहीं बल्कि कराची के समुद्री किनारे पर मौजूद हूं. कराची में आज दुबई और सऊदी अरब नजर आ रहे हैं.' इससे पहले भी चांद नवाब अपनी रिपोर्टिंग के कारण खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. चांद नवाब तब सुर्खियों में आए थे जब वो एक स्टेशन के पास रिपोर्टिंग कर कर रहे थे. तब उन्हें वहां से गुजर रहे लोगों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस वीडियो ने चांद नवाब को रातोंरात सोशल मीडिया में मशहूर कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं