विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2017

180 महिलाओं ने अमेरिका के मसाज चेन में यौन उत्पीड़न होने का किया दावा : रिपोर्ट

अमेरिका में बड़ी हस्तियों पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच यह खबर प्रकाशित हुई है.

180 महिलाओं ने अमेरिका के मसाज चेन में यौन उत्पीड़न होने का किया दावा : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: अमेरिका के सबसे बड़े मसाज स्पा चेन 'मसाज इनवी' को लेकर 180 से ज्यादा महिलाओं ने दावा किया है कि जब वह वहां की ग्राहक थीं तब वहां उनका यौन उत्पीड़न हुआ था. बज फीड न्यूज इंवेस्टिगेशन से यह जानकारी मिली है. अमेरिका में बड़ी हस्तियों पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच यह खबर प्रकाशित हुई है.

इस रिपोर्ट की वजह से वर्कप्लेस पर होने वाले यौन दुर्व्यवहार को लेकर कुछ कंपनियों को दोबारा अपने नियम-कायदों पर सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी महिला फुटबॉलर ने FIFA के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

बजफीड ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि यौन उत्पीड़न को लेकर 180 से ज्यादा ग्राहकों ने कानूनी मुकदमे, पुलिस रिपोर्ट या स्टेट बोर्ड शिकायतें स्पा फ्रेंचाइजी, कर्मचारी या राष्ट्रीय कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई.

VIDEO: तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप तय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com