विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2012

'पाकिस्तान के पांच महफूज मकानों में रहा था ओसामा'

न्यूयॉर्क: ओसामा बिन लादेन की सबसे कम्र उम्र की बीवी अमाल अहमद अब्दुल फतेह ने खुलासा किया है कि उसका शौहर अमेरिका पर हुए 9/11 हमले के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पांच महफूज मकानों में नौ साल तक अपने परिवार के साथ रहा था।

पिछले साल अमेरिकी विशेष बलों के एक अभियान में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारा गया ओसामा जब फरार चल रहा था उस वक्त की उसकी जिंदगी के बारे में यह अहम खुलासा फतेह ने उन पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने किया था जो शहर में अल-कायदा प्रमुख की मौजूदगी की जांच कर रहे हैं। फतेह का यह खुलासा 19 जनवरी की तारीख वाली पुलिस रिपोर्ट में शामिल है।

रिपोर्ट की मानें तो फतेह ने साल 2000 में ओसामा बिन लादेन से शादी की रजामंदी दी थी क्योंकि ‘‘उसकी ख्वाहिश किसी मुजाहिद से ब्याही जाने की थी।’’ जुलाई 2000 में वह कराची आई और महीनों बाद अपने पति और उसकी दो और बीवियों के पास अफगानिस्तान चली गई जहां ओसामा कंधार प्रांत के बाहरी इलाके में रहता था। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘11 सितंबर के हमले की वजह से लादेन का परिवार बिखर गया।’’

फतेह अपनी नवजात बच्ची साफिया के साथ फिर कराची लौट आई और वहां तकरीबन नौ महीने रही। इस दौरान वह सात मकानों में रही जिसका इंतजाम किसी पाकिस्तानी परिवार और लादेन के बड़े बेटे साद ने किया था। साल 2002 के आखिरी छह महीने में उसने कराची छोड़ दिया। तब एक बार फिर फतेह को अपने शौहर के साथ रहने का मौका मिला।
यह ऐसा वक्त था जब अमेरिका जोर-शोर से लादेन की तलाश में जुटा था क्योंकि अलकायदा के लड़ाकों ने केन्या में एक इस्राइली शख्स के होटल और इंडोनेशिया के नाइट क्लबों पर दहशतगर्दी हमले किए थे। इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमाई इलाकों में सरगर्मी से ओसामा की तलाश की जा रही थी।

फतेह ने अधिकारियों को बताया कि लादेन अपने परिवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबायली नहीं बल्कि पहाड़ी इलाकों में लेकर चला आया था जबकि पश्चिमी देश कबायली इलाकों में लादेन को तलाश रहे थे। लादेन की बीवी ने बताया कि वह पहले इस्लामाबाद से 80 मील की दूरी पर स्थित स्वात के शांगला जिले में ठहरे। यहां उन्होंने आठ-नौ महीनों का अपना ठहराव दो मकानों में बिताया।

फिर साल 2003 में वे हरिपुर चले गए जो इस्लामाबाद से सटा एक छोटा-सा शहर है। यहां उन्होंने किराए के एक मकान में दो साल बिताए। हरिपुर में ही फतेह ने साल 2003 में अपनी बेटी आसिया को जन्म दिया जबकि 2004 में वह इब्राहिम की मां बनी। दोनों बच्चे हरिपुर के एक सरकारी अस्पताल में ही पैदा हुए।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब-जब फतेह ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया वह करीब 2-3 घंटे ही वहां रुकी जबकि एक अलग दस्तावेज की मानें तो उसने अस्पताल के कर्मचारियों को फर्जी पहचान पत्र मुहैया कराया। आखिरकार साल 2005 के मध्य में लादेन अपने परिवार के साथ ऐबटाबाद चला गया। फतेह ने यहां जैनब को 2006 और हुसैन को 2008 में जन्म दिया।

फतेह ने जांच अधिकारियों को बताया कि स्वात, हरिपुर और ऐबटाबाद के मकानों का इंतजाम पश्तून मेजबानों की ओर से किया गया था जिनकी पहचान इब्राहिम और अबरार नाम के दो भाइयों के तौर पर की गई। इब्राहिम और अबरार का खानदान पूरे वक्त लादेन के परिवार के साथ रहा।

ऐसा माना जा रहा है कि इब्राहिम अबु अहमद अल-कुवैती नाम का वही शख्स है जो पाकिस्तानी मूल का पश्तून है और जिसकी परवरिश कुवैत में हुई। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों की नजर में कुवैती वही शख्स है जो लादेन के ‘कूरियर’ यानी संदेश लाने-ले जाने का काम करता था।

अमेरिकी नौसेना के ‘सील’ कमांडो की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान फतेह लादेन के साथ एक ही कमरे में मौजूद थी। छापेमारी के दौरान फतेह के पांव में गोली लगी थी। फतेह तो इस वारदात में जिंदा बच गई पर चार अन्य लोग इसमें मारे गए। मारे गए लोगों में कूरियर के अलावा ओसामा की एक और बीवी बशरा, उसका भाई अबरार और लादेन का 20 साल का बेटा खलील शामिल थे। लादेन की तीन विधवाएं फिलहाल इस्लामाबाद में नजरबंद हैं। वे अपने दो बच्चों के साथ मुकदमे का सामना कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amal Ahmad Abdul Fateh, Osama Bin Laden, Osama Bin Laden Wife, Osama In Pakistan, Osama Safe House, Osama Wife, अमाल अहमद अब्दुल फतेह, ओसामा बिन लादेन, ओसामा बिन लादेन की पत्नी, पाकिस्तान में ओसामा, पाकिस्तान में ओसामा का घर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com